लखनऊ, 03 सितम्बर 2018: स्थानीय संस्कार फाइट क्लब मे थाईयोगा आर्ट (स्पोर्ट) इंडियन मार्शल आर्ट का 16वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह के साथ तारा श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह एवं संस्कृति ने पुरस्कार देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। समारोह में आए हुए अतिथियों का संस्कार श्रीवास्तव (महासचिव, थाईयोगा आर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने स्वागत किया। स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कोच संस्कृति श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया।
आज हुई विभिन्न स्पर्धाओं में बेस्ट योगा मास्टर में अमन कश्यप, बेस्ट नर्वस मास्टर में आदित्य अग्रवाल, बेस्ट एरिंग मास्टर में वर्षा यादव, बेस्ट पंचिग मास्टर में अगरिया चौधरी, बेस्ट किकिंग मास्टर में अरशद खान, बेस्ट फाइटिंग मास्टर में दिव्य, बेस्ट ग्रेपलिंग मास्टर में मानसी कौर, प्रियांशी, बेस्ट ब्रेकिंग मास्टर में मंदीप सिंह, बेस्ट वेपन मास्टर में स्वयं आनन्द, बेस्ट काता मास्टर में अमन, स्वयं, अरशद, महक, लेग रेज में अमन कश्यप, पुशअप में आर्यन कश्यप, बैटल रोप में मंदीप सिंह, कृष्णा मंगलानी, स्किपिंग में वर्षा यादव, प्रियांशी गांगुली और लांग जम्प में हर्ष वर्धन और रिया अव्वल रहे।