चार दिवसीय चैंपियनशिप में अंडर-14, अंडर-16 व अंडर-20 आयु वर्ग की यूपी टीम होगी चयनित
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा आयोजन
लखनऊ, 20 सितम्बर 2018: आगामी 30वीं नार्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए यूपी की विभिन्न आयु वर्ग की टीम चुनने की कवायद कल 21 से 24 सितम्बर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू होने वाली 52वीं यूपी स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के माध्यम से होगी।
यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव पीके श्रीवास्तव के अनुसार 30वीं नार्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 6 से सात अक्टूबर तक रोहतक (हरियाणा) में होगी।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यूपी की विभिन्न आयु वर्गाे की टीम का चयन लखनऊ में कल से शुरू हो रही चार दिवसीय 52वीं यूपी स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के माध्यम से होगा। उन्होंने बताया कि 21-22 सितम्बर को बीच अंडर-14 व अंडर-16 आयु वर्ग की बालक व बालिका टीम चुनी जाएगी।
इसके बाद 23-24 सितम्बर को अंडर-20 आयु वर्ग की पुरूष व महिला टीम चुनी जाएगी। उन्होंने बताया कि यूपी जूनियर एथलेटिक्स टीम इन दोनों चौंपियनशिप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के माध्यम से चुनी जाएगी।