लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा कोविड काल में प्रारंभ की गयी स्टे होम सिरीज़ को रविवार 9 मई को शाम 7 बजे ब्लिट्ज टूर्नामेंट से शुरू किया गया। बता दें कि 7 चक्रों की इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, आजमगढ़ और वारणसी के कुल 50 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में सभी संभावित 7 अंको में से 6.5 अंको के साथ लखनऊ के विशाल भारती विजेता बने, लखनऊ के ही हर्षित अमरनानी और अथर्व रस्तोगी ने 5.5 -5.5 अंको के साथ क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि अर्जुन सिंह, पवन बाथम, सोमेन्द्र शेखर (वाराणसी), समीर मुखर्जी और दिव्यांश पाण्डेय सभी 5-5 अंको के साथ क्रमशः चौथे से आठवें स्थान पर रहे और 4.5 अंको के साथ मेधांश सक्सेना ने नवां स्थान प्राप्त किया।