प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने खेल अवस्थापनाओं की समीक्षा बैठक की
लखनऊ, 21 सितम्बर 2021: विभिन्न जनपदों में निर्माणाधीन खेल अवस्थापनाओं के संबंध में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य को स्वीकृत लागत के अंतर्गत अनुमोदित विशिष्टियों एवं मानकों के अनुसार समयान्तर्गत पूर्ण किया जाय। इसके अलावा अतिरिक्त कार्यों का प्रावधान को पुनरीक्षित न किया जाय।
उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए शासन स्तर से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित गुणवत्ता सम्बंधी समिति से जांच कराकर शासन स्तर से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित गुणवत्ता सम्बंधी समिति से जांच कराकर प्रत्येक माह निदेशालय को उपलब्ध करायी जाय।
उन्होंने कहा कि निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य न पाये जाने की स्थिति में उत्तरदायित्व संबंधित अधिकारियों का भी होगा। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया, जहां भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां जनपद अधिकारी द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण किया जाय एवं निर्माण कार्य निर्धारित मानक व विशिष्टियों के अनुसार पूर्ण कराया जाय।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने निर्देश दिये कि जहां भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां लागत, तिथि आदि का बोर्ड लगाया जाना जरूरी है। जहां भी कार्य की भौतिक प्रगति 80 प्रतिशत से ऊपर है, वहां 31 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण करा लिया जाय, जिससे निर्मित खेल अवस्थापनाओं के लोकार्पण के लिए कार्यवाही की जा सके।
समीक्षा के दौरान गाजीपुर में निर्माणाधीन नवीन स्टेडियम, वाराणसी के लालपुर में निर्माणाधीन सिंथेटिक रंनिग ट्रैक व बास्केटबाल कार्ट, मिर्जापुर में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम, फतेहपुर में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कालेज की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि कार्य में अपेक्षित प्रगति लायी जाय। इस बैठक में उनके साथ खेल निदेशक डाक्टर आरपी सिंह एवं उप सचिव भूपेन्द्र बहादुर सिंह भी मौजूद थे।