गुलाबी एक ऐसा रंग है, जिसे प्यार और रोमांस का प्रतीक माना जाता है। इसी प्रतीक को लेकर भोजपुरी अभिनेत्री तनुश्री और नीलकमल सिंह गाना ‘गुलाबी गुलाबी’ लेकर आये हैं। यह एक रोमांटिक गाना है, जो अब वायरल है। इस गाने को विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।
इसको लेकर नीलकमल सिंह ने बताया कि बसंत ऋतु का आगमन होने वाला है। ऐसे में प्रेम करने वाले लोगों के लिए यह गाना बेहद खास है। हमारा यह गाना दिलों को छू लेने वाला है। यही वजह है कि यह युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है। गाने का लिरिक्स अमन अलबेला का है। म्यूजिक आर जय कांग का है। डीओपी और डायरेक्टर रंजीत कुमार सिंह हैं। कोरियोग्राफर बाबू जी हैं।