हैदराबाद, 26 नवंबर 2025
मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने जीनोम वैली के 25 साल पूरे होने पर देश को बड़ा तोहफा दिया। आज देश की सबसे आधुनिक और पहली “सिंगल-यूज़ बायोप्रोसेस स्केल-अप फैसिलिटी – 1 Bio” का उद्घाटन हुआ।
ये क्या है 1 Bio?
- नई दवाइयाँ, वैक्सीन और जीन थेरेपी को लैब से बड़े पैमाने पर बनाने की सुपर फैसिलिटी
- 500 लीटर तक के बायोरिएक्टर, अत्याधुनिक मशीनें और पूरा एनालिटिकल लैब
- स्टार्टअप्स और बड़ी कंपनियाँ अब कम पैसों में तेज़ी से दवा तैयार कर सकेंगी
- थर्मो फिशर साइंटिफिक (दुनिया की टॉप कंपनी) के साथ पार्टनरशिप

भारत की पहली सिंगल-यूज़ बायो-स्केलअप फैसिलिटी ‘1 Bio’ लॉन्च!
बड़ी बातें एक नजर में:
- कुल निवेश: ₹240 करोड़ से ज्यादा (सरकार ₹150 Cr + थर्मो फिशर ₹90 Cr)
- आने वाले समय में ₹500 करोड़ प्राइवेट निवेश और 500+ हाई-स्किल जॉब्स
- जीनोम वैली के लिए नया लोगो और भव्य एंट्री गेटवे भी लॉन्च
- अगले फेज में ₹200 करोड़ से ज्यादा का इंफ्रा अपग्रेड (सड़कें, बिजली, ग्रीनरी)
मंत्री श्रीधर बाबू बोले:
“जीनोम वैली के अगले 25 साल शुरू हो रहे हैं। 1 Bio के साथ अब दुनिया में कहीं भी बनी नई दवा हैदराबाद में सबसे तेज़ और सस्ते में तैयार हो सकेगी। भारत अब बायोलॉजिक्स और नई जेनरेशन दवाओं में ग्लोबल लीडर बनेगा!”तेलंगाना एक बार फिर साबित कर रहा है कि लाइफ साइंसेज का भविष्य यहीं बन रहा है!







