भारतीय तटरक्षक बलों ने लिया बड़ा एक्शन
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बताया गया कि पाकिस्तानी जहाज ने भारतीय मछुआरे को पकड़कर पाक ले जा रहे हैं इसके बाद भारतीय तटरक्षक बल सक्रिय हो गया और जहाज को घेरकर भारतीय मछुआरे को अपने पराक्रम के बल पर छुड़ा लिया।
खबर है कि इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाज ने 17 नवंबर को सात भारतीय मछुआरों को बचा लिया है। पाकिस्तानी मेरीटाइम सिक्योरिटी एजेंसी का जहाज पीएमएस नुसरत इन मछुआरों को जबरदस्ती गिरफ्तार करके अपनी सीमा पर ले जा रहा था। यानी भारत और पाकिस्तान सीमा के पास से इन मछुआरों को पकड़ रहा था।
17 नवंबर 2024 की दोपहर साढ़े तीन बजे भारतीय तटरक्षक बल के जहाज आईसीजी अग्रिम के पास एक इमरजेंसी कॉल आया । ये एक डिस्ट्रेस कॉल थी यानी मदद के लिए बुलावा । ये कॉल भारतीय फिशिंग बोर्ट काल भैरव से आई थी। जो नो फिशिंग जोन के पास मछली पकड़ रहा था। इसी पाकिस्तानी जहाज ने इंटरसेप्ट कर रोक लिया। उसके बाद उस पर मौजूद सात मछुआरों को पकड़कर वे पाकिस्तान ले जाने का प्लान कर रहे थे। लेकिन आईसीजी की अग्रिम ने फुल स्पीड में जाकर पाकिस्तानी जहाज नुसरत को रोका ।