उप्र फूड बैंक की बाराबंकी इकाई का 46वें माह का राशन वितरित’: ’बनीकोडर ब्लॉक परिसर में एवं शिव विहार कॉलोनी में प्रदान किया गया 70 जरूरतमन्दों को राशन किट
बाराबंकी, 13 अगस्त, 2021: उप्र एहसास फूड बैंक की बाराबंकी इकाई द्वारा क्षेत्र के बेसहारा व जरूरतमंद, 70 बच्चो को 46वें माह का राशन किट प्रदान की गई। बनीकोडर ब्लॉक परिसर मे नाग पंचमी के दिन 45 लाभार्थियों को तथा शहर के शिव विहार कालोनी में 25 कुल 70 लाभार्थियों को राशन किट प्रदान की गई और बच्चों को त्यौहार की शुभकामनाएं दी।
शुक्रवार को बनीकोडर ब्लाक परिसर में क्षेत्र के विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जरूरतमन्द बच्चों को राशन किट प्रदान करते हुए विधायक ने कहा कि जो व्यक्ति परमार्थ के कार्यों में लगा रहता है वह सच्चा ईश्वर भक्त है, ईश्वर उसकी हमेशा मदद करता है जो दूसरों की मदद के लिए लगा रहता है। विधायक ने बच्चों को राशन किट प्रदान कर नागपंचमी त्यौहार की बधाई दी। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रशेखर वर्मा ने भी राशन किट प्रदान कर बच्चों को बधाई दी। राशन वितरण कार्यक्रम में बनीकोडर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जवाहरलाल वर्मा ने भी बच्चों, लाभार्थियों को त्यौहार की बधाई दी। एहसास की कार्यकर्ता अंकिता श्रीवास्तव ने विधायक सहित सभी अतिथियों को पुष्प पौध देकर स्वागत किया तथा राशन वितरण कराने में योगदान दिया।
चाइल्ड लाइन के निदेशक व फ़ूड बैंक के संयोजक रत्नेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया और राशन दान करने के लिए सभी से अपील की। इस अवसर पर एहसास के कार्यकर्ता राम सागर व चाइल्ड लाइन की टीम ने भी राशन किट प्रदान कराने में योगदान दिया। रत्नेश कुमार ने बच्चों व लाभार्थियों से बात किया और अपने घर के आस पास साफ सफाई रखने बारिश जनित रोगों से बचने के बारे में बताया।
सभी को अपने अपने घर मे तुलसी और गिलोय के पौध रोपित करने के लिए प्रेरित किया। राम सागर ने कहा कि आज हम सभी लोग कोरोना की महामारी से प्रभावित हुए हैं, इससे बचना है। इस अवसर पर बच्चों को राशन किट वितरित कराने में चाइल्ड लाइन टीम लीडर अवधेश कुमार, सदस्य राम कैलाश, अखिलेश कुमार, अंजली जायसवाल, वंदना देवी आदि लोगो का योगदान रहा।