एक पत्नी पुलिस थाने में:- “मेरे पति ‘चालबाज ‘ और ‘झूठे ‘हैं! सुबह से सारा घर सर पर उठा रखा है कि मेरे “पांच हजार ” खो गए हैं! किसी ने मेरे पांच हजार चुरा लिए हैं, सुबह से तीन बार, बाथरूम में जा जा कर गिन आई हूं! चार हजार रुपये ही हैं!!!
………………………………………..
परिस्थिति नियंत्रण के बाहर
आईने के सामने खड़ी पत्नी ने अपने पति से पूछा,
“मैं बहुत ज़्यादा मोटी लग रही हूं क्या ?”
झगड़ा न हो जाये, ये सोचकर पति मुस्कुराकर बोला,
“अरे नहीं, बिल्कुल भी नहीं ।”
पत्नी खुश हो गयी और रोमांटिक होकर बोली,
“ठीक है, तो फिर मुझे अपनी बाहों में उठाकर फ्रिज तक ले चलो, मुझे आइस क्रीम खानी है।”
परिस्थिति नियंत्रण के बाहर जाती देख पति बोला,
“जानेमन तुम यहीं रुको,
मैं फ्रिज लेकर आता हूँ…”