- टीकाकरण में पिछड़े हुये जनपदों की संख्या 60 से घटकर मात्र सात हुई
- केन्द्रीय बैठक में उत्तर प्रदेश की उल्लेखनीय प्रगति का हुआ उल्लेख
लखनऊ- 09 अक्टूबर, 2018: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा की ओर से आज 17 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में आगामी मिशन इन्द्रधनुष अभियान की तैयारियों की समीक्षा वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से की गयी। प्रदेश सरकार की तरफ से महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने इस वीडियो कान्फ्रेन्स की अध्यक्षता की। बैठक में प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महानिदेशक, परिवार कल्याण एवं अन्य संबंधित राज्य स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से विगत सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किये गये प्रयासों की प्रशंसा करते हुये अवगत कराया गया कि गत वर्ष प्रदेश में टीकाकरण में पिछड़े हुये जनपदों की संख्या 60 थी जो इस वर्ष मात्र 07 रह गयी है। उनके द्वारा प्रदेश सरकार के नेतृत्व का आह्वान किया गया कि समुचित अथक प्रयासों के द्वारा आगामी 22 अक्टूबर 2018 से प्रारम्भ होने वाले मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को सफलता पूर्वक चलाया जायेगा।
मंत्री रीता बहुगुणा जोशी द्वारा केन्द्र सरकार का धन्यवाद देते हुये आश्वस्त किया गया कि 7 जनपदों इलाहाबाद, औरेया, आजमगढ़, फरूर्खाबाद, फैजाबाद, कासगंज एवं कन्नौज में आगामी मिशन इन्द्रधनुष की तैयारियां निर्धारित समय सारणी के अनुसार चल रही हैं. प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जी के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाने हेतु कटिबद्ध है। मंत्री ने अवगत कराया कि गत वर्ष में सम्पादित सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के परिणाम स्वरूप प्रदेश में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में उल्लेखनीय सुधार हुआ है तथा प्रदेश 90 प्रतिशत पूर्ण प्रतिरक्षण के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु संकल्पबद्ध है।