लंदन में छुपा है फरार नीरव मोदी, प्रत्यर्पण की तैयारी, सीबीआई ने प्रत्यर्पण का अनुरोध भेजा
नई दिल्ली, 21 अगस्त 2018: ब्रिटेन के अधिकारीयों ने भारतीय सीबीआई से इस बात की पुष्टि की है कि पीएनबी घोटाले का आरोपी, भगोड़ा अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी वहां पर है।
न्यूज़ एजेंसी और मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने पुष्टि होते ही भारतीय गृह मंत्रालय की तरफ से प्रत्यर्पण का अनुरोध भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि नीरव मोदी को वापस लाने का अनुरोध अब विदेश मंत्रालय के माध्यम से ब्रिटेन भेजा जाएगा अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने ब्रिटेन के अधिकारियों से नीरव मोदी को उसके खिलाफ इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर हिरासत में भी लेने का अनुरोध किया है।