यूरोप और हॉलीवुड में इंडियन जेम्स बांड के नाम से मशूहर बिहारी बॉय ध्रुव वर्मा की इंडो पोलिश फिल्म ‘नो मीन्स नो’ का टीजर बीते दिनों मुंबई में एक समारोह के दौरान जारी कर दिया गया है। यह भारत की पहली इंडो पोलिश फिल्म है, जो संभवत: 22 मार्च 2021 को रिलीज होगी। फिल्म में ध्रुव वर्मा की अदाकारी का जवाब नहीं। उनके इस फिल्म के टीजर को फिल्म क्रिटिक्स की ओर से भी सराहना मिली है। इस समारोह में ध्रुव वर्मा को सम्मानित भी किया गया है। 22 वर्षीय ध्रुव वर्मा पूरे यूरोप और हॉलीवुड में फेमस हो गए हैं।
इंडो पोलिश फिल्म ‘नो मीन्स नो’ ध्रुव वर्मा की एक्शन फिल्म है, जिसके जरिये ध्रुव वर्मा ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। फिल्म हिंदी, इंग्लिस और पोलिश में बना। आपको बता दें कि ध्रुव वर्मा की जड़ें बिहार से जुड़ी हैं और उनके पिता का मकान राजधानी पटना के कंकड़बाग में है। उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई में की।
अभिनय का जुनून उन्हें स्कूल के दिनों से ही रहा था। प्रतिष्ठित कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की है। ध्रुव यहां सैवेज हाउस (ग्रीन हाउस) के हाउस कैप्टन थे। यही ये अभिनय के क्षेत्र में उनका रूझान हुआ। अपने स्कूली जीवन के दौरान ध्रुव सामाजिक कार्यों और सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे कि वाद-विवाद और नाटक दोनों में सक्रिय रूप से शामिल होते थे।