लखनऊ। विश्वविद्यालय के परांजपे पवेलियन ग्राउंड में सामूहिक रूप से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया गया।
इसमें हजारों छात्र, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अगुवाई में योग अभ्यास किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री, प्रो. नवजीवन रस्तोगी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. दिलीप अग्निहोत्री और पी एन द्विवेदी
सामूहिक योगाभ्यास में सम्मिलित थे।
योग अभ्यास में एनसीसी के छात्र व छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। इसके साथ ही शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। छात्रों को अनुभवी योग प्रशिक्षकों द्वारा योग अभ्यास कराया गया। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर योग के आसनों का अभ्यास किया।