लखनऊ, 8 दिसम्बर 2021: कक्षा-8 के छात्र व्योम आहूजा ने मात्र 11 वर्ष 10 माह की उम्र में ही विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते 29वीं बार इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराकर इतिहार रच दिया है व्योम ने यह उपलब्धि सबसे कम समय में ब्रेनविटा गेम हल करके हासिल की है।
बता दें कि व्योम को इसी वर्ष गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021’ से पुरष्कृत कर सम्मानित किया है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।
श्री शर्मा ने बताया कि असाधारण एवं विलक्षण प्रतिभा के धनी हमारे इस छात्र ने 29वीं बार रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इसके अलावा, व्योम ने संगीत, ज्ञान, विज्ञान व खेल में अब तक 35 रिकॉर्ड्स अपने नाम किये हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र में दो बार फ्यूचर कलाम अवार्ड से नवाजा जा चुके हैं एवं एशिया स्तर के तीन एवं विश्व स्तर के दो अवार्ड अपने नाम भी कर चुके हैं।