टेलीविजन के लोकप्रिय शो ‘भाबीजी घर पर हैं!’ में अंगूरी भाबी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे के लिए यह एक खास समय है क्योंकि इस शो ने 10 सालों का शानदार सफर पूरा कर लिया है और अब यह हंसी और मनोरंजन का कारवां बड़े पर्दे की ओर बढ़ रहा है। शुभांगी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में भी अंगूरी के अपने चहेते किरदार को फिर से जीवंत करेंगी। वह इस नए सफर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अंगूरी भाबी की मासूमियत और जादू अब टीवी के साथ- साथ सिनेमा हॉल में भी दर्शकों को हंसाने आ रहा है। यह फिल्म दर्शकों के लिए हंसी और मनोरंजन का डबल डोज़ साबित होगी !
देहरादून की खूबसूरत वादियों में फिल्म की शूटिंग करना एक कमाल का अनुभव रहा: शुभांगी अत्रे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुभांगी अत्रे ने कहा, “भाबीजी घर पर हैं ! पर अब फिल्म बन रही है, और यह सच में किसी सपने के पूरे होने जैसा लग रहा है। इस शो के 10 साल पूरे होने का इससे बेहतर जश्न और क्या हो सकता है कि इसे बड़े पर्दे पर लाया ए ! देहरादून की खूबसूरत वादियों में फिल्म की शूटिंग करना एक कमाल का अनुभव रहा। यह फिल्म उन तमाम हंसी से भरपूर पलों और खुशियों को समर्पित है, जो ‘भाबीजी घर पर हैं! ‘ ने दर्शकों को दी हैं। ” अंगूरी भाबी के रूप में अपने शानदार सफर को याद करते हुए, शुभांगी अत्रे ने कहा, “भाबीजी घर पर हैं!’ में अंगूरी भाबी का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत खास रहा है। जब मैंने यह रोल किया था, तब नहीं सोचा था कि यह इतना मशहूर हो जाएगा। अंगूरी भाबी का किरदार कभी भी बोरिंग नहीं लगता, क्योंकि हर बार इसमें कुछ नया करने को मिलता है।’