रविवार के दिन हेल्थ सेंटर में लटका रहता है ताला
लखनऊ, 1 दिसंबर : बीबीएयू के हेल्थ सेंटर में देर शाम अचानक तबियत खराब होने से गंभीर अवस्था में दो छात्रों को एम्बुलेंस ड्राइवर का इंतजार करना पड़ा। छात्रों का कहना है कि हेल्थ सेंटर प्रभारी और प्रॉक्टर को फ़ोन करने के बाद एम्बुलेंस ड्राइवर के आने का आश्वासन मिला। छात्रों का कहना है कि छात्र रविवार को ज़ब दवा लेने पहुंचा था तब हेल्थ सेंटर में कोई स्वास्थ्यकर्मी नहीं मिला। छात्रों का आरोप है कि विवि हेल्थ सेंटर में किसी प्रकार कोई भी सुविधा नहीं मिलती है। दवाओ के नाम पर महज खानापूर्ति कर दी जाती है।