लखनऊ। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक जालसाज महिला ने सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से एक लाख रुपये की ठगी की है, मामला बीते दिनों का है। करीब दो साल बीतने के बाद जब पीड़ित को नौकरी नहीं मिली तो उसने रकम लौटाने की बात कही। इस पर महिला आग बबूला हो गयी और फोन पर गाली-गलौज करते हुए कॉल डिस्कनेक्ट कर दी। पीड़ित युवक ने हुसैनगंज थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस उसकी तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हुसैनगंज इंस्पेक्टर के मुताबिक, देवपुर पारा निवासी प्रदीप कुमार नौकरी के लिए प्रयासरत थे। वर्ष 2023 में प्रदीप की मुलाकात सचिवालय के पास अर्चना सिंह से हुई। महिला ने सचिवालय में अधिकारी होने का दावा करते हुए प्रदीप की नियुक्ति चपरासी के पद पर कराने का दावा किया। बातचीत के दौरान अर्चना ने नौकरी लगवाने के बदले पांच लाख रुपये मांगे। प्रदीप ने बताया कि एक लाख रुपये पेशगी देने के बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगी। रुपये वापस मांगने पर आरोपी महिला ने गालीगलौज करते हुए मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
फेसबुक फ्रेंड ने लगाया डेढ़ लाख का चूना
विकासनगर कोतवाली में व्यापारी ने फेसबुक फ्रेंड के खिलाफ धोखाधड़ी। का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित ने गिफ्ट भेजने का झांसा देकर | करीब डेढ़ लाख रुपये लिए थे। अलीगंज सेक्टर-एन निवासी व्यापारी धर्मेंद्र कुमार सोनी की दोस्ती की दोस्ती फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। बातचीत के कुछ दिन बाद ही फेसबुक फ्रेंड ने धर्मेंद्र के नाम से गिफ्ट भेजने की बात कही।
विदेश से भेजे गए गिफ्ट को रिलीज करने के लिए व्यापारी के पास अनजान नम्बर से कॉल आई फोन करने वाले ने एयरपोर्ट कर्मी के तौर पर परिचय दिया। गिफ्ट को रिलीज करने से पहले करीब एक लाख 40 हजार रुपये धर्मेंद्र से कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराए गए। इसके बाद भी ढाई लाख रुपये मांगे गए। लगातार मांग बढ़ने पर पीड़ित को संदेह हुआ।
छानबीन करने पर पता चला कि क्लासिक इंटरप्राइजेज के खाते में उनसे रुपये जमा कराए गए हैं। इंस्पेक्टर विकासनगर आलोक सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।