आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने भीषण ठंड में सडक पर काम कर रहे रिक्शा चालक, ठेला चालक व जरूरत मंद मजदूरों को कंबल जूता- मोजा व जैकेट बांटें। यह कार्य बाबा साहब पे बैक टू सोसाइटी के तहत किया गया। संघर्ष समिति ने कहा कि यह अभियान संघर्ष समिति का आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह संकट का दौर है ऐसे में ठंडक से बचाव करने में जरूरतमंदों की मदद करना हमारा आपका नैतिक दायित्व है।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा, एसपी सिंह, पीएम प्रभाकर, आर पी केन, अनिल कुमार, रामबरन, अजय कुमार, राधा किशन राव ने साथ में रहे। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा ठंडक में जो भी जरूरतमंद गरीब मजदूर संघर्ष समिति के संज्ञान में आएंगे उनको ठंडक से बचाव के लिए समिति गर्म कपडे कंबल उपलब्ध कराएगी।