इतिहास में ऐसा समय बार-बार नहीं आता: अवधेश कुमार वर्मा
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, उप्र संयोजक मण्डल ने आज महात्मा ज्योतिबाराव फुले जी की 194वीं जयन्ती पर आरक्षण समर्थकों ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए जन्मदिवस सादगी से मनाया। उन्होंने यह संकल्प लिया कि कोरोना को हराकर समाज में एक अलख जगाना है और हम सभी आरक्षण समर्थकों को कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम में हर असहाय की मदद करने के लिये आगे आना है।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति,उप्र के संयोजकों अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि अपने सरकारी कार्यों के साथ-साथ इस कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने के लिये हमेशा तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि समाज के हर दबे कुचले और गरीब परिवारों को हर संभव मदद कर उनकी सेवा का यह अवसर इतिहास में कभी कभार आता है, ऐसे में आरक्षण समर्थकों का यह संवैधानिक दायित्व है कि वह बाबा साहब पे बैक टू सोसायटी के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें। संघर्ष समिति ने इस अवसर पर बाबा साहब की जयन्ती के अवसर बंटने वाले 14 लाख मास्क की जिम्मेदारी भी सभी जिला संयोजकों को दे दी है, जो कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए अपना दायित्व निभायें।