लखनऊ, 13 अगस्त। “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय रसूलपुर सादात में वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.ममता सचान, फार्मासिस्ट जयप्रकाश और वार्ड ब्वाय रामलाल तथा स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली।
इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। समारोह में सभी प्रतिभागियों तथा विजयी बच्चों को डॉ ममता सचान द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।