लखनऊ, 19 दिसंबर, 2019: ओल्ड ब्याज वीक श्रृंखला द्वारा आयोजित मैच के आज दूसरे दिन फुटबाल मैच में पूर्व व वर्तमान छात्रों के बीच काल्विन ताल्लुकदार्स कालेज, फुटबाल ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में पूर्व छात्र 4-1 गोल से विजयी रहे।
पूर्व छात्रों की टीम के सदस्य संदीप सिंह चौहान (कैप्टन), विक्रम सिंह, विकास गुप्ता, कर्नल निहाल, भानु प्रताप सिंह, विवके कुमार मिश्रा, प्रशान्त दीक्षित, धीरेन्द्र त्रिवेदी, सुमित अरोरा, प्रकाश पाण्डेय, हिमाशु शेखर शुक्ला, नरेन्द्र वर्मा, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, विजेन्द्र कुमार त्रिपाठी उपस्थित थे।
वर्तमान टीम के सदस्य बिलाल (कैप्टन), अफनान (वाइस कैप्टन), नादिर कृष्णा, शिवांकन, युवराज, आदर्श, जीशान, अब्दुर रहीम, फराज, सालिम थे। विक्रम सिंह एवं संदीप सिंह चौहान (पूर्व छात्र) ने दो गोल मारे।
इस अवसर पर श्री अनूप राज, प्रधानाचार्य आईएससी विंग व डा. डीके सिंह चौहान, प्रधानाचार्य यूपी बोर्ड तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।