यदि आप बच्चों को तेज बनाना चाहते है तो उसे म्यूजिक सीखने के लिए प्रेरित करें। इससे उनकी याददाश्त, तर्क क्षमता और योजना बनाने की क्षमता बढ़ सकती है और उनका अकादमिक प्रदर्शन बेहतर हो सकता है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में आई रिसर्च के ये साबित हुआ है।
लर्निंग स्किल्स बढ़ाता है
रिसर्च के मुताबिक, अमूमन लोग म्यूजिक को सीखने की कला के बजाय लग्जरी के तौर पर देखते हैं। जबकि म्यूजिक बच्चों की लर्निंग स्किल्स बढ़ा सकता है। इसे एजुकेशन में खासतौर पर शामिल किया जाना चाहिए।
147 बच्चों पर हुयी रिसर्च
शोधकर्ताओं ने डच स्कूलों के 147 बच्चों पर रिसर्च की, रिसर्च में पाया कि जो बच्चे म्यूजिक की क्लास लेते हैं वे अन्य बच्चों की तुलना में अधिक शार्प हैं और उनका प्रदर्शन भी बेहतर है।