ऑनलाइन कला प्रदर्शनी का मुकेश सहनी ने मंत्री आलोक रंजन के साथ मिलकर किया उद्घाटन
पटना, 17 अगस्त, 2021: विहार कला मंच की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर कलाकारों के लिए कलाकार कल्याण कोष हेतु ऑन लाइन कला प्रदर्शनी का उद्घाटन मुकेश सहनी, मंत्री, मत्स्य और पशुपालन विभाग बिहार सरकार के कर कमलों द्वारा मुख्य अतिथि डा. आलोक रंजन, मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार की गरिमामयी उपस्थित में हुआ।
विहार कला मंच के कलाकार कल्याण कोष की स्थापना एक अच्छी पहल:
इस मौके पर मंत्री डा. आलोक रंजन ने कहा कि विहार कला मंच द्वारा कलाकारों के सहायतार्थ विहार कला मंच के कलाकार कल्याण कोष की स्थापना एक अच्छी पहल है। कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों को बेच कर इस कोष के लिए धनराशि इकट्ठा करने का जो बीडा़ उठाया है, इसके लिए विहार कला मंच के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। समाज के सम्पन्न लोगों को इस प्रदर्शनी की कलाकृतियों को खरीदने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं भी इस कोष को सहयोग दूंगा।
कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता मंत्री मुकेश साहनी ने कलाकारों को हर संभव मदद करने की बात कही और कहा कि मै हमेशा कलाकारों के बीच रहा हूं और आज मै जहां पहुंचा हूं, उसमें कलाकारों का बहुत बड़ा योगदान है। विहार कला मंच का यह प्रयास सराहनीय है और बहुत जल्द ही हम मिलकर कलाकारों की बेहतरी के लिए कुछ प्रयास करूंगा। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विहार कला मंच के अध्यक्ष पद्मश्री श्याम शर्मा ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य को पुरा करने के लिए आम लोगों के साथ साथ सरकार का भी यह दायित्व है। विहार कला मंच कलाकारों के मानसिक और आर्थिक रूप से हमेशा प्रयास किया है।
मंच के सचिव बिरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराया।इस प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए मुख्य प्रदीप झा और आयोजक मंडल के सदस्यों प्रमोद प्रसाद, श्रीमती स्मिता पराशर और श्रीमती सोमा आनंद को बधाई देते हुए कहा कि इन लोगों की मेहनत का परिणाम आज हम लोगों के सामने है। दिल्ली, मुम्बई और बिहार के बिहारी कलाकारों की इस प्रदर्शनी में समसामयिक और लोक कलाकारों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। मंच का संचालन श्रीमती श्वेता साह और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सोमा आनंद ने किया।