एक्टर राजश्री ठाकुर कहती हैं बहुत-से घरों में गृहिणी का काम अनदेखा रह जाता है – छोटी-छोटी बचत करना, घर संभालना, परिवार का ख्याल रखना… यह सबकुछ उनकी रोज़ की जिंदगी का हिस्सा होता है। लेकिन उनकी इस खामोश पहल को कभी भी वो अहमियत नहीं दी जाती जैसी कमाने वाले के काम को दी जाती। है। जी टीवी का नया शो ‘बस इतना सा ख्वाब’ इसी जज्बात को सामने लाता है, जिसमें अवनी त्रिवेदी की कहानी है।
अवनी कानपुर की एक गृहिणी है। वो एक-एक रुपए बचाती है और हर छोटी- बड़ी जिम्मेदारी निभाती है, ताकि वो एक बड़ा घर खरीदने का अपने परिवार का सपना पूरा करने में मदद कर सके। पर इन सभी बातों के बावजूद उसकी तमाम कोशिशें अक्सर अनदेखी रह जाती हैं। लोग ये भूल जाते हैं कि भले ही एक गृहिणी का काम बिना तनख्वाह के होता है, लेकिन परिवार की खुशियों के लिए उसका योगदान अनमोल होता है ।
मुझे प्रेरणादायक किरदार निभाने का भी मौका मिला :
राजश्री ठाकुर कहती हैं, “ज़ी टीवी पर 15 साल बाद लौटने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है। खास बात ये है कि मुझे अवनी जैसा प्रेरणादायक किरदार निभाने का मौका मिला है। अवनी कानपुर की रहने वाली एक 42 साल की गृहिणी है, जो अपने परिवार के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है।