लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के अटल बिहारी सभागार में शनिवार को भागीदारी साहित्य उत्सव में अंतर्राष्ट्रीय गायिका गिन्नी माही ने अपने गीतों से सभागार में धमाल मचा दिया। अम्बेडकर से जुड़े गीतों पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने मोबाइल फ़्लैश लाइट जलाकर अभिवादन किया।सभागार में तालियो की गूंज देर शाम तक होती रही।गिन्नी माही की गीतों पर बीबीएयू के छात्रों और लखनऊवासियो ने खूब झूमा।
बाबासाहेब से जुड़े गीतों पर विवि के छात्रों ने जय भीम के नारों के साथ झूमते रहे। गिन्नी माही ने देश रंगीला, बाबासाहेब की बेटी, ऐ वतन तेरे लिए, फैन बाबा साहेब दी…आदि गीतों से सभागार में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। पद्मश्री कल्पना सरोज,वीसी प्रो.एस.के. द्विवेदी, डीएसडब्लू प्रो. नरेंद्र कुमार, प्रॉक्टर प्रो. एम. पी. सिंह,एसडीओ संगीता सिंह, कनक रेखा, प्रशांत सिंह, वेद प्रकाश, आलोक सिंह, उत्पल प्रताप सिंह, नारायण आदि मौजूद रहे।