लखनऊ, 26 नवम्बर : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने संविधान यात्रा निकाली। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे। छात्रों ने कई कार्यक्रम आयोजित कराये। सुबह 8 बजे संविधान यात्रा विवि गेट नंबर तीन से शुरू होकर अम्बेडकर प्रतिमा तक निकाली गयी। शाम में छात्रों के द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने अपने विचार दिये।
बाबासाहेब अम्बेडकर के योगदानो को जिक्र करते हुये उन्हें याद किया।छात्र नेता गौरव वर्मा और अमित सेन ने कहा कि संविधान से सभी को न्याय मिलता है। संविधान सभी को संरक्षण देता हैं और समता की भावना को प्रेरित करता है साथ ही एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान देता है। आज के इस प्रोग्राम तमाम छात्रों ने अपना योगदान दिया जिसमें सौरभ कठेरिया,अमन, सिम्पी गौतम, अंजली आदि छात्र और छात्राएं मौजूद रही।