प्रो. नरेंद्र कुमार बने डीएसडब्लू
लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में नया छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्लू) की नियुक्त कर दिया गया है। विवि के जियोलॉजी विभाग के हेड प्रो.नरेंद्र कुमार को डीएसडब्लू बनाया है। प्रो.नरेंद्र कुमार ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। छात्रों ने कहा कि प्रो. नरेंद्र सिंह से उम्मीद है कि वे छात्रहितों का ध्यान रखेंगे। साथ छात्र कल्याण को ध्यान में रखते हुये सभी योजनाओं को छात्रों तक पहुंचाने में मदद करेंगे।
इस पद पर पहले 27 जून 2017 गणित विभाग के प्रो.बी.एस. भदौरिया थे। प्रो. भदौरिया का कार्यकाल 2020 में खत्म हो चुका था लेकिन कुलपति के कृपा पर चार साल और गुजार दिया। उनके ऊपर छात्रों ने सैकड़ों बार आरोप भी लगा चुके है। उनके द्वारा हॉस्टल आवंटन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया था। छात्र कल्याण की सभी सुविधाओ में भ्रस्टाचार के आरोप लगाये है।