मेरठ, 22 सितम्बर, 2018ः भारत के विशाल परिधानों की कंपनी रिलायन्स ट्रेंड्स ने आज अपना तीसरा ट्रेंड्स स्टोर ओल्ड देव नगर, बेगम ब्रिज रोड, मेरठ में खोला, जिसका उद्धघाटन MTV फेम मिस मिया लाखरा ने दीप प्रज्वालित करके किया । इस स्टोर के अलावा मेरठ में रिलायंस ट्रेंड्स के दो और स्टोर शोपपरिक्स मॉल और गढ़ रोड पहले से है ।
2007 में ट्रेंड्स द्वारा पहला स्टोर एम्बिएंस मॉल, गुडगाँव में खोला गया और अब तक ट्रेंड्स द्वारा देश के 220 विभिन्न शहरो में 450 स्टोर खोले गए है। रिलायन्स ट्रेन्ड्स भारत में सर्वाधिक पसंद और खरीदारी किया जाने वाला स्टोर में से एक है, जो की प्रतिदिन ढाई लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है।
उद्धघाटन के अवसर पर MTV फेम मिस मिया लाखरा ने कहा मै बहुत उत्साहित हूँ की मुझे देश के इतने बड़े परिधानों के ब्रांड ट्रेन्ड्स ने अपने उद्धघाटन समारोह का हिस्सा बनाया । हमारे पवित्र शहर मेरठ में आधुनिक परिधानों का स्टोर खुलने से अब मेरठ निवासियों को भी फैशनेबुल और सुंदर कपडे और एक्सेसरीज मुनासिफ दाम पर मिलेंगे।