मुंबई,16 अगस्त 2018: सरकार ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के लिए बाहरी कारकों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसमें चिंता की कोई नई बात नहीं है। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष गर्ग चंद्र गर्ग ने कहा कि आने वाले समय में इन 12 वजहों में सुधार आने की संभावना है। उन्होंने कहा रुपए में गिरावट का कारण बाहरी कारक है और इस समय चिंता की कोई वजह नहीं है।
तुर्की की आर्थिक चिंता से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया के कमजोर कारोबार के दौरान 70.1 के स्तर पर गिर गया था। आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स शोधकर्ताओं ने मीडिया सूत्रों से कहा कि आयातकों की अधिक मांग से रुपए की विनिमय दर में गिरावट आई।
उन्होंने कहा तुर्की संकट को लेकर अनिश्चितता तथा डॉलर में तेजी को देखते हुए आयातक आक्रामक तरीके से डॉलर यानी कर रहे हैं। आरबीआई की तरफ से नहीं होने से भी रुपया नीचे आया।