मुंबई,17 अगस्त 2018: गुरुवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही कमजोरी के साथ सुबह के वक्त खुले थे और शाम को बंद होते वक़्त इनमें किसी तरह की कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली। वही सोने की कीमतें 19 माह के निचले स्तर तक पहुंच गयी हैं।
सेंसेक्स और निफ्टी में दोनों में करीब 0.5 – 0.5 की गिरावट आई है आज के कारोबार में निफ्टी में 11,366. 25 तक गोता लगाया था। जबकि सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की कमजोरी आई थी। अंत में निफ्टी 11,000 बंद हुआ है जबकि 37,758 37,650 11,385 बंद हुआ है।