पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन का आरक्षण बचाओ विभाग बचाओ अभियान: दूसरा दिन
लखनऊ , 2 दिसंबर : उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन की तरफ से सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगे जाने के क्रम में आरक्षण बचाओ विभाग बचाओ अभियान के तहत आज दूसरे दिन पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में 9 सदस्यसीय प्रतिनिधमंडल ने आज प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से उनके आवाज पर मिले और एक ज्ञापन सौपते हुए अवगत कराया कि वर्तमान में दक्षिणांचल व पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को ट्रिपल पी मॉडल के तहत निजी क्षेत्र में दिए जाने की तैयारी है जिससे प्रदेश में दलित व पिछड़े वर्गों सहित आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग का आरक्षण स्वत समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले पदोन्नतियों में आरक्षण छीना गया और अब नौकरियों में आरक्षण छीनने की तैयारी है उन्होंने कहा कि प्रदेश के 42 जनपदों में आने वाले समय में ऊर्जा विभाग में आरक्षण खत्म हो जाएगा जो अपने आप में चिंता का विषय है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर निजीकरण को रोकने का अनुरोध किया और उचित कदम उठाने का भी निवेदन किया। इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने संगठन की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और कहा आरक्षण पर सरकार गंभीर है हम आगे बात करेंगे।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा महासचिव अनिल कुमार सचिव आर पी केन अतिरिक्त महासचिव व अन्य लोग भी मौजूद रहे। पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने कहा पावर कॉरपोरेशन एक बार मौका दे और जो भी सख्त से सख्त नियम बनाना चाहे बना ले हम बिजली निगमन में सुधार करके उसे आत्मनिर्भर बनाएंगे और निष्पक्ष रूप से मौका दिया जाए उन्हें हतोत्साहित न किया जाए।