सुधि पाठकों को होली की बहुत- बहुत हार्दिक शुभकामनायें, उम्मीद है आप अपना स्नेह यूं ही बनायें रखेंगें! इसी उम्मीद के साथ आपके लिए पेश हैं दो कार्टून, जिसमें महामारी के तौर पर फ़ैल रहे कोरोना वायरस को भारत में नाकामी मिल रही है उम्मीद है यह वायरस इस होली में जल जायेगा और सभी को इस वायरस से छुटकारा भी मिल जायेगा।
दूसरे कार्टून में किसानों पर ओलावृष्टि बनकर आयी बारिश ने एक बार फिर सभी को चौका दिया है मौसम विभाग के अनुसार होली के दिन भी बारिश हो सकती है इस खबर पर एक किसान का होली दर्द कार्टून में झलक रहा है कृपया एक बार जरूर देखें।
- संपादक