हाथरस के निर्भया मामले पर देश में टेम्प्रेचर हाई लेबल पर है। देश फ़ौरन इन्साफ की मांग पर अड़ा है। लोग जगह- जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दरिंदगी और हैवानियत का शिकार हुयी लड़की के शव को रातों रात जलाये जाने से मीडिया ने सवालों की झड़ी लगा दी है और उसने यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। माना कि इस निर्भया मामले में इन्साफ अब जल्दी ही मिल जायेगा लेकिन सवाल यह भी खड़ा होता है कि क्या देश की हर निर्भया को इन्साफ जल्दी मिल रहा है, लोग अपने आपको कैसे महफूज माने, जिस प्रकार से हाथरस कि घटना में लीपापोती उजागर हुई है उससे क्या इन्साफ की शीघ्र उम्मीद की जा सकती हैं ? क्या बेटियां वास्तव में सुरक्षित हैं ? क्या इस कार्टून में दिखाई गई बेटियां सचमुच अपने घर पहुँच पाएंगी या फिर टीवी पर कल ब्रेकिंग खबर बन जाएँगी ?
Add A Comment