22 विधायकों के साथ BJP में शामिल हो सकते है झारखंड के पूर्व CM चम्पई सोरेन
नई दिल्ली, 20 अगस्त: बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच चंपई सोरेन ने खुली बगावत कर दी है। उन्होंने एक्स पर खुला पत्र लिख जेएमएम से अपनी नाराजगी जाहिर की है। कहा कि इस वक्त उनके पास तीन विकल्प हैं जिनमें से वह कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।
उन्होंने अपने पोस्ट में जेएमएम से नाराजगी की वजह बताई है। आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद बतौर सीएम उनके कार्यक्रमों को उन्हें बिना बताए रद्द कर दिया गया और जब उन्होंने इस बारे में सवाल किया तो उन्हें बताया गया कि 3 जुलाई को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है और उस बैठक तक वह बतौर सीएम किसी भी कार्यक्रम में नहीं जा सकते। क्या लोकतंत्र में इस से अपमानजनक कुछ हो सकता है कि एक मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को कोई अन्य व्यक्ति रद्द करवा दे?
अपमान का यह कड़वा घूंट पीने के बावजूद मैंने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण सुबह है, जबकि दोपहर में विधायक दल की बैठक होगी, तो वहां से होते हुए मैं उसमें शामिल हो जाऊंगा। लेकिन, उधर से साफ इंकार कर दिया गया। “पैसे के दम पर झामुमो में फूट डालने की कोशिश’ रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इशारों ही इशारों में चंपाई सोरेन पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, पैसों के दम पर घर और पार्टी में फूट डाली जा रही है। हेमंत सोरेन ने कहा, समाज तो छोड़ यह लोग घर फोड़ने और पार्टी तोड़ने का काम करते हैं।