नई दिल्ली। डोकलाम विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच बीते लंबे समय से तनाव की स्थिति बनी हुई है। दिन पर दिन स्थिती और ज्यादा खराब होती जा रही है जिससे जंग का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। रियर एडमिरल झी ग्वांग्झू ने कहा कि अगर भारतीय सेना चीनी क्षेत्र से बाहर नहीं जाती है तो चीन के विदेश और रक्षा मंत्रालय एक अल्टीमेटम जारी कर सकते हैं। जिसमें नियत तारीख तक भारतीय सेना को पीछे हटना होगा। अगर डेडलाइन के बाद भी भारतीय सेना पीछे नहीं हटती तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। हालांकि चीन ने ये भी कहा है कि वो पहले गोली नहीं चलाएगा, वो खून खराबा नहीं चाहता।