ख़बरें सी.एम.एस से: सी.एम.एस. के नये ‘शालीमार वन वर्ल्ड कैम्पस में ‘समर कैम्प’ का आयोजन, मनोरंजक शैक्षिक गतिविधियों, खेलकूद व गीत-संगीत में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
लखनऊ, 14 मई : गर्मी की छुट्टियों में छात्रों की सृजनात्मक प्रतिभा को निखारने के लिए इन दिनों गोमती नगर स्थित सिटी मोन्टेसरी स्कूल के नये ‘शालीमार वनवर्ल्ड कैम्पस’ में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ छात्र अपनी रूचि के अनुसार निःशुल्क खेलकूद, जूडो-कराटे, टेबल-टेनिस, नृत्य-संगीत, वाद्य यंत्र, ऐरोबिक्स, पेन्टिंग आदि विभिन्न विधाओं में भाग ले सकते हैं।
समर कैम्प का उद्देश्य छुट्टियों के दौरान छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से व्यस्त रखना, उनकी फिजिकल फिटनेस को बनाये रखना एवं मजेदार तौर-तरीकों से उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है। इस दौरान छात्र रूचिपूर्ण शैक्षिक गतिविधियों के साथ नई-नई चीजें सीख रहे हैं।
कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि समर कैम्प में बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को उभरने का अवसर मिलता है, जहाँ छात्र मनोरंजन के साथ ही अपनी रुचि की चीजें सीख सकते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए हम कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेंगे।
ताइक्वाण्डो में सी.एम.एस. छात्रों ने 5 गोल्ड मेडल समेत 14 पदकों पर जमाया कब्जा
लखनऊ, 14 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के छात्र-छात्राओं ने सी.आई.एस.सी.ई. जोनल ताइक्वाण्डो टूर्नामेन्ट में 5 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल एवं 3 ब्रांज मेडल समेत कुल 14 पदक जीतकर नाम रोशन किया है। टूर्नामेन्ट का आयोजन काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में किया गया।
इस टूर्नामेन्ट में सभ्या सिंह, आराध्या पाण्डेय, आर्य राज सिंह, सुवन दुबे एवं अर्णव पठानिया ने गोल्ड मेडल अर्जित किया है तो वहीं दूसरी ओर मदीहा खान, संध्या सिंह, प्रतिष्ठा पाण्डेय, ईशान खान, ललित साई तनुष नागामऊ एवं अमूल्य मिश्रा ने सिल्वर मेडल जीता है।
इसके अलावा, आइजा अवाल, वनित जोशी एवं वीर प्रताप सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस ताइक्वाण्डो टूर्नामेन्ट में कई विद्यालयों की छात्र टीमों ने भाग लिया था सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।