लखनऊ। भयानक सर्दी के थोड़ी राहत मिलते ही मौसम ने तेजी से करवट बदली और ठण्ड के साथ बादल- बदली बरसात के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गयी। मौसम विभाग ने यूपी के 52 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ कहीं- कहीं ओले गिरने के भी आसार जताए जा रहे हैं।
सीतापुर, हरदोई समेत कई जिलों में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हैं। सुबह से ही यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के चलते इन इलाकों में सर्दी और बढ़ गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग ने 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने ओर वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से जारी बुलेटिन अनुसार पूर्वी, पश्चिमी व बुन्देखंड अंचलों के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
राज्य के कुछ हिस्सों में सोमवार से मंगलवार के बीच भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। पहाड़ों पर सक्रिय एवं सशक्त पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व इससे सटे पाकिस्तान के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण से मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं। पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में इन मौसमी सिस्टम से व्यापक बारिश एवं कुछ हिस्सों में ओले गिरने की संभावना है। 30- 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवाती तेज हवाएं चल सकती हैं। बारिश और तेज हवाओं का सर्वाधिक असर तीन दिन तक प्रभावी रह सकता है।