वेबीनार में उपभोक्ताओं ने कहा बिजली कंपनियों को केवल ब्रेकडाउन पर देना चाहिए ध्यान
लखनऊ, 29 जून : उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की तरफ से चलाये जाने वाले साप्ताहिक वेबीनार में आज प्रदेश में पहली बारिश के चलते बडे पैमाने पर ब्रेकडाउन का मुद्दा उठा। सोशल मीडिया के माध्यम से भी ब्रेकडाउन पर उपभोक्ताओं ने उपभोक्ता परिषद को बडे पैमाने पर शिकायत की उपभोक्ता परिषद ने सभी उपभोक्ताओं को अवगत कराते हुए कहा की निश्चित ही पहली बारिश में ब्रेकडाउन बढ जाते हैं ऐसे में सभी अभियंता पूरी तत्परता के साथ ब्रेकडाउन पर अपना ध्यान दें इस समस्या से प्रबंधन को अवगत कराया जाएगा क्योंकि अनेकों जनपदों में बारिश के चलते जल भराव की स्थिति भी सामने आ रही है ऐसे में बिजली अभियंताओं को विशेष ध्यान देना होगा। पूरे प्रदेश में बडे पैमाने पर बिना नोटिस के छोटे विद्युत उपभोक्ताओं के भार बढाई जा रहे हैं जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं में भारी रोश है।
शाहरुख चौधरी ने कहा नोएडा दनकौर उपखंड के भट्टा पारसौल उप केंद्र का बडा ट्रांसफार्मर डैमेज हो गया है 2दिन से विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। अनिल कुमार प्रधान ग्राम मोहम्मदपुर पचवारा गोरखपुर में भी अवगत कराया की 2 दिन से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही ट्रांसफार्मर जला है कोई बदलने वाला नहीं संजय तिवारी पलिया ग्रामीण पावर स्टेशन से कहा विद्युत आपूर्ति बाधित है कोई सुन नहीं रहा रामसागर गोविंद नगर पारा लखनऊ ने कहा पूरी रात लाइट नहीं आई पानी के लिए लोग तरस रहे सुशील कुमार राय मार्टिनगंज आजमगढ से कहां कोई फोन ही नहीं उठा रहा है
अरविंद ने केस्को कानपुर से कहा ट्रिपिंग से लोग परेशान है साथ ही बडे पैमाने पर बिजली कटौती हो रही है विनोद कुमार गुप्ता नोएडा ने भी कहा विद्युत आपूर्ति में व्यवधान लगातार आते रहते हैं इसे देखा जाना चाहिए निर्दोष सिंह ने कहा बिजली आम जनमानत से दूर होती जा रही जो चिंता के विषय सीतापुर के कुछ उपभोक्ताओं ने कहा ट्रांसफार्मर बदलने में कई कई दिन लग रहे हैं सैकडो घर अंधेरे में है इसी प्रकार से अनेकों विद्युत उपभोक्ताओं ने ब्रेकडाउन पर अपनी बात रखी और कहा इसे सही होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सरकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहां जिस प्रकार से ब्रेकडाउन की सूचनाओं सभी जनपदों से आ रही है बहुत चिंता का विषय है तत्काल पावर कार्पोरेशन प्रबंधन को सभी काम बंद करके उपभोक्ताओं को सुचार विद्युत आपूर्ति देने पर लग जाना चाहिए सभी बिजली कंपनियों मे अभियंताओं को विद्युत दुर्घटना पर भी विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि बरसात में विद्युत दुर्घटनाएं भी बढ जाती है ऐसे में प्रोटेक्शन पूरी तरह काम करें इस दिशा में भी बिजली प्रबंध को विशेष ध्यान देते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से प्रदेश के उपभोक्ताओं को मिलती रहे के लिए की जान से जुटाना होगा।