तीसरी बार जीता खिताब: वाटसन के तूफानी 57 बॉल पर 117 रन की बदौलत चेन्नई के जीत की सुपर हैट्रिक
मुंबई, 28 मई। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल सीजन 11 की विजेता बन गई है और उसने हैदराबाद को खिताबी जंग में 8 विकेट से हरा दिया। अपने सातवें फाइनल में चेन्नई ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग, मुंबई इंडियंस के बाद के दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसमें तीसरी बार इस खिताब को जीता है। मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, का आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था और यह तीनों ही किताबों से रोहित शर्मा की कप्तानी में मिले हैं।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2010, 2011 का खिताब अपने नाम किया था लेकिन दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली चेन्नई को धोनी ने उसे उसी पुराने अंदाज में सवारते हुए सीजन 11का चैंपियन बना की हैट्रिक पूरी कर ली।
इस खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 178 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 179 का लक्ष्य रखा। चेन्नई सुपर किंग की तरफ से शेन वाट्सन ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक की बदौलत 57 गेंद में 117 रन बनाये और चेन्नई के लिए आईपीएल फाइनल मैच में जीत की राह आसान कर दी।