दो दिन पहले पत्नी को मायके से लाया था ससुराल
लखनऊ: बीबीडी इलाके में म्यूजिसियन ने छह माह की गर्भवती पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। दो दिन पहले ही पती को मायके से ससुराल ले गया था। बुधवार सुबह लड़के के जेठ ने घटना की जानकारी दी। सूचना पर लड़की का छोटा भाई और मां पहुंचे तो लड़की बेसुध अवस्था में जमीन पर पड़ी मिली। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पति को हिरासत में लिया है। जुम्गौर बीबीडी निवासी मनीष यादव भजन मंडली में म्यूजिक बजाने का काम करता है। बुधवार सुबह करीब 8 बजे मनीष ने पत्नी राधा की गला दबाकर हत्या कर दी भाई कुंदन ने बताया कि एक साल पहले 6 मार्च को राधा की शादी मनीष से हुई थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष दहेज के लिए ताना देता था। पांच लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। पैसा न मिलने पर ससुरालवाले मारपीट करते थे। करीब 4 महीने में राधा मायके में रह रही थी।
माफी मांगकर ले गया था अपने घर
सोमवार मनीष घर आया बोला कि अब मारपीट नहीं करेंगे। माफी मांगकर अपने साथ ससुराल लेकर चला गया। बुधवार सुबह करीब 8 बजे राधा के जेठ श्यामू ने कॉल करके बताया कि राधा बेसुध पड़ी है। इसको लेकर चले जाओ। कुंदन अपनी मां को लेकर राधा की ससुराल पहुंचा तो वो जमीन पर पड़ी मिली। चेहरे पर नाखून के निशान व शरीर पर चोट के निशान थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके से पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है आरोपी पति को हिरासत में लिया है।
मालूम होता तो शायद बहन को कभी उसे हैवान के पास न भेजते
भाई ने बताया कि मनीष ने पुलिस के सामने गला दबाकर मारने की बात कबूल की है। उसको पत्नी के गभवर्ती होने पर भी जरा भी रहम नहीं आया। आरोप है कि जब से शादी हुई, तब भी पूरे परिवार का जीना दुश्वार हो गया। वह अक्सर बहन को प्रताड़िता करता था। कई बार उसे समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं माना। उसकी हरकतों से तंग आकर वह लोग बहन को अपने घर ले आए थे। अगर यह मालूम होता कि इस बाद भेजने के बाद बहन की लाश देखने को मिलेगी तो शायद कभी उसे हैवान के पास न भेजते।