लखनऊ, 27 अगस्त : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सोमवार को एक छात्र को विश्वविद्यालय परिसर में सिर्फ इसलिए नहीं घुसने दिया गया, क्योंकि उसके पास आईडी कार्ड नहीं था। यही नहीं, प्रॉक्टर द्वारा कार्यवाही करने तक की धमकी दे डाली गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीबीएयू के पत्रकारिता विभाग में एमए ( जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग) तृतीय सेमेस्टर के छात्र वीरेंद्र विक्रम सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया।
गार्ड ने वीरेंद्र से आईडी कार्ड दिखाने की मांग की, लेकिन जल्दबाजी में विश्वविद्यालय पहुंचे वीरेंद्र के पास कार्ड नहीं था। पहचान के लिए वीरेंद्र ने फीस रसीद व विवि के अन्य दस्तावेज दिखाए, लेकिन गार्ड आईडी कार्ड दिखाने के लिए उलझते चले गये।
इस दौरान, वीरेंद्र ने गेट पर सुरक्षा में तैनात सुपरवाइजर भी गुहार लगाई, लेकिन वह भी छात्र को प्रवेश देने की जगह बहसबाजी करने लगा। छात्र के बार-बार अनुरोध करने पर सुपरवाइजर ने प्रॉक्टर को फोन घुमा दिया। प्रॉक्टर ने छात्र की मदद करने की बजाय, उसे प्रशासनिक कार्यवाही कराने की धमकी देने लगे।
मैंने विश्वविद्यालय का छात्र होने के सारे सबूत दिए, लेकिन मुझे प्रवेश नहीं दिया गया: छात्र वीरेंद्र विक्रम सिंह
छात्र वीरेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय में आज मेरे साथ जो कृत्य हुआ है, वह आहत करने वाला है। मैंने विश्वविद्यालय का छात्र होने के सारे सबूत दिए, लेकिन मुझे प्रवेश नहीं दिया गया। प्रॉक्टर सर विवि में छात्र नेताओं और अवैध छात्रों धड़ल्ले से आने देते हैं, लेकिन वैध छात्रों को पहचान साबित करने के बावजूद रोक देते हैं। यह प्रॉक्टर सर की तानाशाही है? ऐसा लगता है कि परिसर में प्रॉक्टर सर की तानाशाही चल रही है।