नसीराबाद, 14 मार्च 2022: सनातन हिन्दू धर्म ,भारतीय संस्कृति तथा संस्कारों के प्रति समस्त हिन्दुओं में निष्ठा, त्याग, एवम समर्पण की भावना जाग्रत करने के साथ ही “भारत वर्ष को हिन्दू राष्ट्र “घोषित करने की मांग को लेकर चलाए जा रहे “भारत हिन्दू राष्ट्र आन्दोलन “की केन्द्रीय संचालन समिति के राजस्थान प्रदेश संयोजक के पद पर भारत हिन्दू राष्ट्र आन्दोलन के संस्थापक एवम राष्ट्रीय संयोजक वीरेन्द्र मिश्र द्वारा नसीराबाद अजमेर निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवम सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप राय को मनोनीत किया गया है ।
प्रदेश संयोजक बनाए जाने पर दिलीप राय ने भारत हिन्दू राष्ट्र आन्दोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतगुरु परम हंस आचार्य और संस्थापक एवम राष्ट्रीय संयोजक वीरेन्द्र मिश्र का आभार व्यक्त करते हुए ,सनातन हिन्दू धर्म,भारतीय संस्कृति एवम संस्कारों, मातृ भूमि भारत देश के अस्तित्व तथा सम्मान की रक्षा हेतु सम्पूर्ण भारत वर्ष के हिंदुओं ( हिन्दू, सिख,जैन, बौद्ध और आर्य समाजी ) को जागरूक तथा एकजुट कर भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित होने तक अनवरत संघर्ष करने का संकल्प लिया प्रदेश के हिन्दू वादी संगठनों से जुड़े अनेक व्यक्तियों ने दिलीप राय के चयन पर बधाई देते हुए वांछित सहयोग देने का आश्वासन दिया है ।