प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेत्रृत्व में लगातार पॉंचवे वर्ष विद्युत उपभोक्ताओं को मिला तोहफा, खुशी की लहर इस वर्ष दीपावली, दशहरा, नौरात्र की खुशखबरी। बिजली दरें रहेंगेी यथावत। उ0 प्र0 सरकार ने इस वर्ष 17511 करोड की घोषित की सब्सिडी
लखनऊ 10 अक्टूबर 2024 : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपनी जनता को बड़ी राहत दी है इस क्रम में सरकार बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली के दाम नहीं बढ़ेगें।
बिजली के दाम न बढे इस सम्बन्ध में लंबे समय से उपभोक्ता परिषद अपनी लड़ाई लड़ रहा था जिसकी मेहनत आज रंग लाई। उपभोक्ता परिषद का कहना है कि विचाराधीन वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) वर्ष 2024 -25 व ट्रू-अप याचिका को स्वीकार किए 120 दिन से ज्यादा हो जाने के बाद विद्युत नियामक आयोग ने नई बिजली दरों का ऐलान कर दिया है।
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार व सदस्य संजय कुमार सिंह ने आज नई बिजली दरों का एलान करते हुए कहा पांचवी साल भी उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में कोई इजाफा नहीं होगा और दरे यथावत रहेगी। अब उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया जहां 5 सालों से बिजली दरे यथावत है इस बारे में उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष यह बात अवश्य है कि उत्तर प्रदेश में बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं का 33122 करोड सर प्लस निकल रहा है उसके एवज में अगले 5 वर्षों तक 8 प्रतिसत बिजली दरों में कमी का ऐलान नियमानुसार विद्युत नियामक आयोग को करना चाहिए था लेकिन विद्युत नियामक आयोग ने ऐसा नहीं किया जो अपने आप में रेगुलेटरी फ्रेमवर्क का खुला उल्लंघन है
उन्होंने कहा कि इसको लेकर उपभोक्ता परिषद आगे अपना संघर्ष जारी रखेगा उपभोक्ता परिषद की लडाई का नतीजा रहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के मामले में मैसेज अलर्ट भेजने पर प्रस्तावित रुपया 10 एसएमएस चार्ज को विद्युत नियामक आयोग ने खारिज किया और इस वित्तीय वर्ष 2024- 25 में फिर बिजली कंपनियों पर उपभोक्ता 1944 करोड सर प्लस निकला और ट्रू-अप में भी 1944 करोड सर प्लस निकला , अंततः प्रदेश की बिजली कंपनियों ने जो लगभग 11203 करोड का गैप दिखाया था वह भी खारिज हो गया बिजली कंपनियों के तरफ से जो कुल ए0आर0आर लगभग 1 लाख 1784 करोड दिखाया गया था उसमें भी भारी कटौती की गई है 1944 करोड इस वर्ष भी निकला सरप्लस।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता परिषद के अनेको प्रस्ताव हुये पास। इस वर्ष 10.67 प्रतिशत लाइन हानियों पर बनी बिजली दर। नोयडा पावर कम्पनी की बिजली दरें आगे भी 10 प्रतिशत कम रहेंगी। पावर ट्रांसमीशन की दरें 26 पैसे से 23 पैसे हुयी।
उपभोक्ता परिषद ने इस लंबी लडाई के बाद ऐतिहासिक जीत को उपभोक्ताओं को किया समर्पित और किया ऐलान जल्द ही दाखिल करेंगे सर प्लस के एवज में बिजली दारो में कमी के लिए पुनर्विचार याचिका उपभोक्ता परिषद नए टैरिफ आदेश का कर रहा अध्ययन।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी नई बिजली दर का अध्ययन उपभोक्ता परिषद करेगी इसके बाद आगे की रणनीति के तहत पहले से उपभोक्ताओं के निकले सरप्लस 33122 करोड व वर्तमान में निकले सरप्लस को जोडकर विद्युत नियामक आयोग के सामने पुनर्विचार जनहित याचिका दाखिल करते हुए बिजली दरों में कमी करने को लेकर फिर एक बार संघर्ष क्या ऐलान करेगा और जब तक बिजली दरों में कमी नहीं हो जाएगी इस संघर्ष को अनवरत चलाएगा ।