बहराइच के सुजौली मे हुयी घटना, एक माह में दूसरी मौत
महाराज के सुजौली कतर्निया रेंज में मंगलवार की रात हाथियों के एक झुंड ने बुजुर्ग को सूंड में लपेटकर पटक कर मार डाला बुजुर्ग मंदिर से कथा सुनकर वापस लौट रहा था। हाथी करीब 2 घंटे तक उत्पात मचाते रहे वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा।
चमन चौराहा मोड़ के पास हुई घटना:
बता दें कि 1 महीने में हाथियों के हमले में यह दूसरी मौत है इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल भर गया है सुजौली थाना क्षेत्र के बिहारी पुरवा निवासी राधेश्याम मैनेजर (60 वर्षीय ) चित्रकारी कर गुजर-बसर करते थे।
Elephant Crossing. 🐘🚸🚦🐘pic.twitter.com/98YyqQUAMm
— Cosmic Gaia (@CosmicGaiaX) January 16, 2023
घटना के मुताबिक उस समय वह कुरकुरी कुआं निवासी अपने दोस्त रामजीत वर्मा के घर रह रहे थे। मंगलवार रात को कारी कोर्ट माता मंदिर पर चल रही शिव कथा सुनने गए थे। रात लगभग 10:00 बजे कथा समाप्त होने के बाद वह आसपास के लोगों के साथ लौट रहे थे।
रास्ते में चमन चौराहे के पास साथ के लोग अपने अपने घर चले गए। राधेश्याम अपने घर की तरफ मुड़ गए चमन चौराहा मोड़ से लगभग 100 मीटर आगे हाथियों के एक झुंड ने उन्हें घेर कर हमला कर दिया। राधेश्याम चिल्लाए तो आसपास के लोग पहुंच गए लेकिन तब तक हाथियों ने उन्हें पटकना शुरू कर दिया था।
ग्रामीणों के मुताबिक हाथी मैनेजर तो सूंड में लपेटकर पटक रहे थे उन्हें बचाने के लिए गावंवाले ने टॉर्च जलाकर शोर मचाया लेकिन वह बच नहीं सके। गुस्साए हाथियों ने ग्रामीण पर भी हमले करने की कोशिश की तो वह भाग गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी बी के मिश्रा व थाना प्रभारी श्री राकेश कुमार मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों के जंगल की ओर खदेड़ा हाथियों ने करीब 2 घंटे उत्पात मचाया उधर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।