मुंबई, 18 फरवरी 2019: बालीवुड ख़बरों कि माने तो अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कहा कि मेरे पति व अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ मुझे काम करने में मजा आता है और वह मेरे ड्रीम को स्टार हैं।
उन्होंने कहा कि वह सेट पर एक शानदार सहज अभिनेता और एक लाइव वायर हैं। वह सेट पर किसी भी उबाऊ दिन को मजेदार बना सकते हैं। वह प्रत्येक यूनिट सदस्य के लिए ऊर्जा के स्तर को बढ़ा देते हैं। अभिनेत्री ‘आदत’ के साथ चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं, जिसमें करण भी हैं। दोनों कलाकार 2015 में आई ‘‘अलोन’ में आखिरी बार साथ दिखाई दिए थे।
भूषण पटेल द्वारा निर्देशित ‘आदत’ एक रोमांटिक थिल्रर हैं। फिल्म में पूर्व मिस इंडिया नताशा सुरी और ‘बिग बॉस’ की पूर्व प्रतियोगी सोनाली राउत भी दिखाई देंगी। गायक मिका सिंह इस फिल्म के साथ निर्माता बन गए हैं।