आरए बॉयज क्लब की शर्मनाक हार, टेक्ट्रो क्लब की 8–0 से जीत
लखनऊ, 17 जनवरी: लखनऊ के चौक स्टेडियम में चल रहे लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में छठा हेमवती नंदन बहुगुणा फुटबॉल टूर्नामेंट में आज टेक्ट्रो क्लब ने आर ए बॉयज क्लब को (8–0) से हराया। बता दें कि टेक्ट्रो क्लब की ओर से विकास 5,18, 30 मिनट, आदि 16,42 मिनट , अरनव 29,38 मिनट , अयान 58 वे मिनट में गोल किया।
इस मैच में संतोष श्रीवास्तव एमडी निलांश ग्रुप क्षेत्रीय सह संयोजक बी जे पी द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया साथ ही गणेश कनौजिया पूर्व पार्षद उपस्थित रहे।
18 जनवरी को फोर्टिफाई क्लब और लीफा क्लब के बीच पहला मैच होगा। दूसरा मैच पुलिस न्यू ब्वॉयज क्लब और एलाइट क्लब के बीच होगा।