लखनऊ, 11 दिसम्बर: लखनऊ के चौक स्टेडियम में आज एक मैत्री मैच का आयोजन गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज और लखनऊ एकादश के बीच खेला गया यह मैच (0–0) की बराबरी पर रहा।
इस मौके पर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे उपस्थित रहे उनके साथ में पार्षद अनु मिश्रा चौक, अरविंद पटेल क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष, गोविंद प्रताप प्रदेश अध्यक्ष क्रीड़ा भारती, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सैयद अली ओलंपियन, विनय सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखनऊ फुटबॉल संघ एवं सभी पदाधिकारी लखनऊ फुटबॉल संघ भी मौजूद रहे।
मैत्री मैच का आयोजन गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज और लखनऊ एकादश के बीच खेला गया जोकि (0–0) की बराबरी पर रहा ।
मैच का उद्घाटन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने किक मार कर किया। बता दें कि कल्याण चौबे अपने समय के बहुत ही बेहतरीन गोलकीपर रहें। इन्होंने मोहन बागान से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेला तथा भारत का प्रतिनिधित्व किया।
उन्होंने मैच को बड़ी बारीकी से देखा और लखनऊ फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को आश्वासन दिया, इस मौके पर लखनऊ फुटबॉल संघ से रजिस्टर महिला खिलाड़ियों ने भी भाग लिया और मैच भी खेला गया। यह मैच (0–0) की बराबरी पर रहा और लखनऊ फुटबॉल के संबंध राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया मोहम्मद इमरान, सुधीर कुमार, उमा खान, जायना, मरियम से परिचय प्राप्त किया।
1 Comment
I and my buddies were actually reviewing the good strategies from the blog then before long I got an awful feeling I had not thanked the web blog owner for those secrets. These guys are actually as a consequence warmed to see them and have now honestly been taking pleasure in these things. We appreciate you simply being indeed thoughtful and for getting this form of impressive ideas most people are really desperate to be aware of. My very own sincere regret for not expressing gratitude to you earlier.