जनता कर्फ़्यू इस कोरोना महामारी के इलाज में बचाव की बड़ी भूमिका में है। विश्व समुदाय इससे पीड़ित हैं। अमरीका वैक्सीन टेस्ट कर रहा, फ्रांस, इंग्लैंड, इटली, कोरिया ऑक्सीजन मास्क, किट खरीद रहे, भारत पूरी तरह से सजग है प्रधानमंत्री की अपील का असर पूरे देश में दिखा, यही कारण है कि कोरोना को हराने में भारत को डिफेंसिव मोड़ में खेलना होगा तभी हार पायेगा कोरोना!
देखें इन कार्टून में शायद आज आपको गुदगुदा दें।