चेन्नई, 18 अक्तूबर। जीएसटी को सरकार के लिए बडा कदम बताते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि किसी भी नयी पहल में समस्याएं आती हैं लेकिन अब ध्यान इस कर प्रणाली को लागू करने पर तथा इसे और अधिक जन हितैषी बनाये जाने पर होना चाहिए।
नायडू ने कहा, किसी भी नये कानून, नये बदलाव में कुछ समस्या रहेगी और समस्याएं होती हैं। कोई कैसे इनकार कर सकता है। बहस चल रही है …।
आंध्र चैंबर आॅफ कॉमर्स के 90वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि जीएसटी को लागू करने का फैसला सभी राजनीतिक दलों का सामूहिक निर्णय था और संसदीय कार्य मंत्री रहते हुए उन्होंने नयी कर व्यवस्था के लिए समर्थन जुटाया था।
नोटबंदी पर उन्होंने कहा, हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेडनी होगी और हमें काला धन समाप्त करना है और इस दिशा में यह भी एक विचार था।
उन्होंने कहा, अगर दूसरे लोगों के पास अन्य विचार हैं तो सरकार को ऐसे विचार दीजिए और लोगों को बताइए कि सरकार गलत है और हम सत्ता में आएंगे तो यह करेंगे।