◆ गृहमंत्री अमित शाह ने कहा एक ही देश में दो संविधान नहीं चल सकते : शाह
नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र के आज दूसरे दिन लोकसभा में जम्मू- कश्मीर से जुड़े दो विधेयकों पर चर्चा हुई। इस दौरान सत्ता
पक्ष और विपक्ष आमने-सामने दिखे। चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद सौगत रॉय की टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने लोकसभा सदन में जम्मू-कश्मीर विधेयकों पर हो रही चर्चा के दौरान कहा, एक देश में दो प्रधानमंत्री, दो संविधान और दो ध्वज कैसे हो सकते हैं। पहले जो चलता था वो गलत था। जिन्होंने ये सब किया था, वे सब गलत थे। लेकिन पीएम मोदी ने इस गलती को ठीक किया है। उन्होंने कहा, हम 1950 से इस बात को दोहरा रहे हैं कि एक प्रधान, एक निशान, एक विधान होना चाहिए। उन्होंने कहा, यह कोई राजनीतिक नारा नहीं है। हम इस सिद्धांत में दृढ़ता से विश्वास करती है।
3 Comments
Great post! We are linking to this great post on our website.
Keep up the great writing.
Sweet website , super design and style, very clean and apply friendly.
Terrific work! This is the type of info that should be shared around the net. Shame on the search engines for not positioning this post higher! Come on over and visit my website . Thanks =)